ETV Bharat / state

बैग बनाने वाले इंदौर के कारोबारी से यूएई की कंपनी ने की धोखाधड़ी, हुई थी लाखों की डील - UAE COMPANY CHEATED BUSINESSMAN

इंदौर के कारोबारी ने यूएई बेस्ड कंपनी पर लगाया धोखाधड़ी करने का आरोप, एफआईआर दर्ज

INDORE UAE BASED COMPANY ACCUSED OF FRAUD
इंदौर के कारोबारी ने यूएई बेस्ड कंपनी पर लगाया धोखाधड़ी करने का आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 22, 2024, 10:47 AM IST

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र के एक कारोबारी ने एक यूएई की कंपनी पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. कारोबारी के मुताबिक, अलग तरह के बैग को लेकर डील तय की गई थी, लेकिन डील तय होने के बाद से कंपनी ने लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दे दिया. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?

ये पूरा मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है. एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया, '' फरियादी कारोबारी के द्वारा कुछ दिन पहले धोखाधड़ी संबंधित एक शिकायती आवेदन विजनगर थाने में दिया गया था, जिसकी जांच पड़ताल करने के बाद यूएई बेस्ड कंपनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. कंपनी और कारोबारी के बीच बैग को लेकर डील हुई थी. ऐसे बैग जिनका उपयोग खाद्य सामग्री या अन्य मटेरियल पैक करने के लिए किया जाता है. उसके रॉ मटेरियल के लिए कंपनी में बात करते हुए व्यापारी ने पैसे भी जमा कराए गए थे, लेकिन कंपनी ने रॉ मटेरियल नहीं दिया और ना ही फरियादी के रुपए लौटाए.''

जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

इंदौर में रूसी नागरिक से मारपीट हुई तो भड़के निजी कंपनी के कर्मचारी

भोपाल में 7 लाख खर्च करने पर मिलते हैं 20 लाख के नकली नोट

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

एडिशनल डीसीपी के मुताबिक, ''इस कंपनी का ऑफिस भी विजयनगर में है. पीड़ित व्यक्ति पैकिंग वाले बैग का बड़ा होलसेलर है. यह पूरा आर्डर 41 लाख रुपए का था, जिसमें से 10 लाख रुपए का लेनदेन भी हुआ था, लेकिन उसके बाद सप्लाई रोक दी गई. फिलहाल इस मामले में एक एफआईआर की गई है और जांच पड़ताल की जा रही है.''

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र के एक कारोबारी ने एक यूएई की कंपनी पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. कारोबारी के मुताबिक, अलग तरह के बैग को लेकर डील तय की गई थी, लेकिन डील तय होने के बाद से कंपनी ने लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दे दिया. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?

ये पूरा मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है. एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया, '' फरियादी कारोबारी के द्वारा कुछ दिन पहले धोखाधड़ी संबंधित एक शिकायती आवेदन विजनगर थाने में दिया गया था, जिसकी जांच पड़ताल करने के बाद यूएई बेस्ड कंपनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. कंपनी और कारोबारी के बीच बैग को लेकर डील हुई थी. ऐसे बैग जिनका उपयोग खाद्य सामग्री या अन्य मटेरियल पैक करने के लिए किया जाता है. उसके रॉ मटेरियल के लिए कंपनी में बात करते हुए व्यापारी ने पैसे भी जमा कराए गए थे, लेकिन कंपनी ने रॉ मटेरियल नहीं दिया और ना ही फरियादी के रुपए लौटाए.''

जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

इंदौर में रूसी नागरिक से मारपीट हुई तो भड़के निजी कंपनी के कर्मचारी

भोपाल में 7 लाख खर्च करने पर मिलते हैं 20 लाख के नकली नोट

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

एडिशनल डीसीपी के मुताबिक, ''इस कंपनी का ऑफिस भी विजयनगर में है. पीड़ित व्यक्ति पैकिंग वाले बैग का बड़ा होलसेलर है. यह पूरा आर्डर 41 लाख रुपए का था, जिसमें से 10 लाख रुपए का लेनदेन भी हुआ था, लेकिन उसके बाद सप्लाई रोक दी गई. फिलहाल इस मामले में एक एफआईआर की गई है और जांच पड़ताल की जा रही है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.