प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज धर्म और आस्था की नगरी में होने वाले विश्व के सबसे बड़े धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मेले महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इसके तहत करोड़ों श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था के लिए बड़े पैमाने पर टेंट सिटी, होम स्टे, होटल्स आदि के साथ लोगों की सुविधा के लिए 4000 गाइड को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण के लिए उम्र सीमा 18 से 60 वर्ष और न्यूनतम शैक्षिक योग्यता-12वीं पास होना आवश्यक है. प्रत्येक बैच 60 लोगों का होगा. गाइड की ट्रेनिंग 5 दिनों तक चलेगी.