नई दिल्ली/नोएडा: फर्जी दस्तावेज तैयार कर चोरी की कार को स्क्रैप में कटवाने वाले तीन आरोपियों को सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से चोरी की कार का चैचिस नंबर, एक मोबाइल, आधार कार्ड और 770 रुपये नकदी बरामद हुई है. एसीपी 3 शैव्या गोयल के मुताबिक आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के मुरादनगर निवासी राहुल शर्मा, बरौला के दीपक कुमार और मुजफ्फरनगर के सलीम के रूप में हुई है. राहुल के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-24 थाने में 9 मुकदमे दर्ज हैं. दीपक के खिलाफ दो और सलीम पर एक मुकदमा दर्ज है.
नोएडा: चोरी की कार स्क्रैप में कटवाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
Published : Aug 17, 2024, 11:54 AM IST
नई दिल्ली/नोएडा: फर्जी दस्तावेज तैयार कर चोरी की कार को स्क्रैप में कटवाने वाले तीन आरोपियों को सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से चोरी की कार का चैचिस नंबर, एक मोबाइल, आधार कार्ड और 770 रुपये नकदी बरामद हुई है. एसीपी 3 शैव्या गोयल के मुताबिक आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के मुरादनगर निवासी राहुल शर्मा, बरौला के दीपक कुमार और मुजफ्फरनगर के सलीम के रूप में हुई है. राहुल के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-24 थाने में 9 मुकदमे दर्ज हैं. दीपक के खिलाफ दो और सलीम पर एक मुकदमा दर्ज है.