हजारीबाग: कोयला खदान के कारण मजदूरों और रैयतों को हो रही परेशानी को देखते हुए इस बार राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का सम्मेलन 7 जुलाई को हजारीबाग में आयोजित की जा रही है. प्रदेश प्रवक्ता सुरजीत नागवाला ने कहा कि हजारीबाग, बड़कागांव, केरेडारी के रैयत विस्थापितों की समस्याओं को समझेंगे. कोयला खनन कंपनी द्वारा जारी खनन और श्रम कानून के उल्लंघन का भी जायजा लेंगे. वहीं, मजदूर, रैयत, ठेका मजदूर, दैनिक भोगी मजदूर, सरकारी मजदूर,गैर सरकारी कर्मचारी की स्थिति पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी. उनकी समस्या को लेकर एक जन आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी, जो राज्य स्तरीय आंदोलन होगा.
हजारीबाग में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस सम्मेलन, श्रमिक समस्याओं को लेकर तैयार की जाएगी जन आंदोलन की रूपरेखा
Published : Jun 23, 2024, 4:58 PM IST
हजारीबाग: कोयला खदान के कारण मजदूरों और रैयतों को हो रही परेशानी को देखते हुए इस बार राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का सम्मेलन 7 जुलाई को हजारीबाग में आयोजित की जा रही है. प्रदेश प्रवक्ता सुरजीत नागवाला ने कहा कि हजारीबाग, बड़कागांव, केरेडारी के रैयत विस्थापितों की समस्याओं को समझेंगे. कोयला खनन कंपनी द्वारा जारी खनन और श्रम कानून के उल्लंघन का भी जायजा लेंगे. वहीं, मजदूर, रैयत, ठेका मजदूर, दैनिक भोगी मजदूर, सरकारी मजदूर,गैर सरकारी कर्मचारी की स्थिति पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी. उनकी समस्या को लेकर एक जन आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी, जो राज्य स्तरीय आंदोलन होगा.