मुरैना: चिन्नौनी थाना क्षेत्र में 17 अक्टूबर की रात एक वाहन के जरिए पंचायती भैंसा की चोरी हो गई थी. आरोप है कि ग्रामीणों के द्वारा वाहन का नंबर दिए जाने के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. इसके बाद पुलिस ने उस वाहन को पकड़कर थाने में खड़ा कर लिया, लेकिन अगली सुबह ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही उस वाहन को छोड़ दिया. ग्रामीणों ने कैलारस SDOP से भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. सोमवार को लोगों ने एसपी कार्यालय में ज्ञापन देकर कार्रवाई व भैंसा के बरामदगी की मांग की है.
मुरैना में चोरी हुआ पंचायती भैंसा, 3 गांव के लोगों ने एसपी से लगाई गुहार
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 29, 2024, 11:52 AM IST
मुरैना: चिन्नौनी थाना क्षेत्र में 17 अक्टूबर की रात एक वाहन के जरिए पंचायती भैंसा की चोरी हो गई थी. आरोप है कि ग्रामीणों के द्वारा वाहन का नंबर दिए जाने के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. इसके बाद पुलिस ने उस वाहन को पकड़कर थाने में खड़ा कर लिया, लेकिन अगली सुबह ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही उस वाहन को छोड़ दिया. ग्रामीणों ने कैलारस SDOP से भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. सोमवार को लोगों ने एसपी कार्यालय में ज्ञापन देकर कार्रवाई व भैंसा के बरामदगी की मांग की है.