लक्सर नगर पंचायत सुल्तानपुर से निकलने वाले कचरे को इस्माइलपुर गांव के मार्ग पर डंप किए जाने से ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों ने एसडीएम लक्सर से शिकायत कर वहां से कूड़ा हटाए जाने की मांग की है. इस्माइलपुर के ग्राम प्रधान विकास सैनी के साथ ग्रामीणों ने एसडीएम लक्सर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने शिकायती पत्र देकर बताया कि सुल्तानपुर नगर पंचायत से निकलने वाले कचरे को उन्होंने उनके गांव के मुख्य मार्ग पर डाल दिया है. इससे राहगीरों का निकलना दुश्वार हो रहा है. एसडीएम लक्सर गोपाल सिंह चौहान ने ग्रामीणों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.
लक्सर के इस्माइलपुर गांव के रास्ते में कूड़ा डंप करने का विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 8, 2024, 12:26 PM IST
लक्सर नगर पंचायत सुल्तानपुर से निकलने वाले कचरे को इस्माइलपुर गांव के मार्ग पर डंप किए जाने से ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों ने एसडीएम लक्सर से शिकायत कर वहां से कूड़ा हटाए जाने की मांग की है. इस्माइलपुर के ग्राम प्रधान विकास सैनी के साथ ग्रामीणों ने एसडीएम लक्सर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने शिकायती पत्र देकर बताया कि सुल्तानपुर नगर पंचायत से निकलने वाले कचरे को उन्होंने उनके गांव के मुख्य मार्ग पर डाल दिया है. इससे राहगीरों का निकलना दुश्वार हो रहा है. एसडीएम लक्सर गोपाल सिंह चौहान ने ग्रामीणों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.