गोरखपुर: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम के श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को नेशनल मेडिकल कॉउंसिल ने एमबीबीएस पाठ्यक्रम की मान्यता दे दी है. इसी सत्र से यहां नीट काउंसलिंग के जरिये एमबीबीएस कोर्स में दाखिला और पढ़ाई प्रारंभ हो जाएगी. एमबीबीएस की मान्यता मिलने पर विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी एवं कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने विश्वविद्यालय परिवार एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में यह समूचे पूर्वांचल के युवाओं के लिए बड़ी सौगात है.
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय को मिली MBBS पाठ्यक्रम की मान्यता, दाखिला इसी सत्र से होगा शुरू
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 6, 2024, 5:31 PM IST
गोरखपुर: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम के श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को नेशनल मेडिकल कॉउंसिल ने एमबीबीएस पाठ्यक्रम की मान्यता दे दी है. इसी सत्र से यहां नीट काउंसलिंग के जरिये एमबीबीएस कोर्स में दाखिला और पढ़ाई प्रारंभ हो जाएगी. एमबीबीएस की मान्यता मिलने पर विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी एवं कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने विश्वविद्यालय परिवार एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में यह समूचे पूर्वांचल के युवाओं के लिए बड़ी सौगात है.