ETV Bharat / state

दुष्कर्म से किशोरी गर्भवती; बच्चे के जन्म के बाद पुजारी समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR - MINOR RAPED IN RAMPUR

Minor Raped in Rampur : मामला छिपाने के लिए परिवार ने करा दी किशोरी की शादी. ससुराल में खुला राज.

रामपुर में नाबालिग से दुष्कर्म .
रामपुर में नाबालिग से दुष्कर्म. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 2:18 PM IST

रामपुर : अजीमनगर थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला खुला तो कुछ लोगों ने नाबालिग के परिजनों को चुप कराते हुए उसकी दूसरी जगह शादी करा दी. इसके बाद किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया. इसे लेकर उसके ससुराल में विवाद हो गया. मामला तूल पकड़ने पर नाबालिग के पिता ने पुलिस को तहरीर दी. इस मामले में एक पुजारी समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

मामला थाना अजीम नगर क्षेत्र का है. नाबालिग के पिता की तहरीर के अनुसार उसकी बेटी (16) पास के मंदिर में पूजा करने जाती थी. यहां पुजारी ने डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया. इससे वह गर्भवती हो गई. किशोरी से पूछताछ की गई तो उसने पुजारी की करतूत के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पुजारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस में जाने की तैयारी की तो गांव के कुछ लोगों ने कार्रवाई से रोक दिया. इसके बाद लोक-लज्जा के कारण बीते माह किशोरी की शादी दूसरे गांव में करा दी गई. वहां 20 दिन पहले ही किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया.

शादी के एक महीने में बच्चे का जन्म होने पर लोग ताने देने लगे और घर से जाने का दबाव बनाने लगे. इससे परिवार के लोग परेशान हो गए. पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र के अनुसार प्रार्थना पत्र की जांच में तथ्य सही पाए गए थे. आरोपी पुजारी राम स्वरूप, ग्रामवासी छोटे, प्रेम और राम नारायण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपियों के गिरफ्तारी का प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं पुजारी ने भी पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें उसने मंदिर से निकालने के लिए एक परिवार पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. पुजारी ने बच्चे के डीएनए जांच की मांग की है.

रामपुर : अजीमनगर थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला खुला तो कुछ लोगों ने नाबालिग के परिजनों को चुप कराते हुए उसकी दूसरी जगह शादी करा दी. इसके बाद किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया. इसे लेकर उसके ससुराल में विवाद हो गया. मामला तूल पकड़ने पर नाबालिग के पिता ने पुलिस को तहरीर दी. इस मामले में एक पुजारी समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

मामला थाना अजीम नगर क्षेत्र का है. नाबालिग के पिता की तहरीर के अनुसार उसकी बेटी (16) पास के मंदिर में पूजा करने जाती थी. यहां पुजारी ने डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया. इससे वह गर्भवती हो गई. किशोरी से पूछताछ की गई तो उसने पुजारी की करतूत के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पुजारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस में जाने की तैयारी की तो गांव के कुछ लोगों ने कार्रवाई से रोक दिया. इसके बाद लोक-लज्जा के कारण बीते माह किशोरी की शादी दूसरे गांव में करा दी गई. वहां 20 दिन पहले ही किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया.

शादी के एक महीने में बच्चे का जन्म होने पर लोग ताने देने लगे और घर से जाने का दबाव बनाने लगे. इससे परिवार के लोग परेशान हो गए. पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र के अनुसार प्रार्थना पत्र की जांच में तथ्य सही पाए गए थे. आरोपी पुजारी राम स्वरूप, ग्रामवासी छोटे, प्रेम और राम नारायण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपियों के गिरफ्तारी का प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं पुजारी ने भी पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें उसने मंदिर से निकालने के लिए एक परिवार पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. पुजारी ने बच्चे के डीएनए जांच की मांग की है.

यह भी पढ़ें : रामपुर: नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास,आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : सहारनपुर: नाबालिग के साथ आरोपी मौसा करता रहा दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.