लखनऊ: राजधानी में राजस्व परिषद मुख्यालय पर गुरुवार को लेखपाल भर्ती अभ्यर्थियों ने घेराव कर धरना प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने कहा कि 23 फरवरी 2024 को नियुक्त पत्र मिलने की बात कही गई थी. उससे दो दिन पहले ही 21 फरवरी को नोटिस जारी करके भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई. इसके बाद उनसे कहा गया था कि जल्द ही नियुक्त प्रक्रिया पूरी की जाएगी, लेकिन आश्वासन के चार महीने बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया. ऐसे में सीएम योगी से गुहार लगाते है कि जल्द लेखपालों की नियुक्त प्रक्रिया पूरी की जाए.
लेखपाल भर्ती अभ्यर्थियों ने राजस्व परिषद मुख्यालय में किया प्रदर्शन, सीएम से मदद की गुहार लगायी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 27, 2024, 6:33 PM IST
लखनऊ: राजधानी में राजस्व परिषद मुख्यालय पर गुरुवार को लेखपाल भर्ती अभ्यर्थियों ने घेराव कर धरना प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने कहा कि 23 फरवरी 2024 को नियुक्त पत्र मिलने की बात कही गई थी. उससे दो दिन पहले ही 21 फरवरी को नोटिस जारी करके भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई. इसके बाद उनसे कहा गया था कि जल्द ही नियुक्त प्रक्रिया पूरी की जाएगी, लेकिन आश्वासन के चार महीने बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया. ऐसे में सीएम योगी से गुहार लगाते है कि जल्द लेखपालों की नियुक्त प्रक्रिया पूरी की जाए.