भिलाई: प्यून की सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पकड़े गए शख्स ने रायपुर मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगों से लाखों रुपए ठग लिए. आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्रहलाद सिंह सिकरवार से 5 लाख 95 हजार ले लिए. पीड़ित ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत पुलिस में की है. फरिदायी की शिकायत मिलने पर नेवई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के बाकी साथियों की भी तलाश जारी है.
चपरासी की नौकरी दिलाने वाला ठग पहुंचा हवालात, प्यून बनाने के लिए लिया था 6 लाख
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 18, 2024, 9:44 AM IST
|Updated : Jul 18, 2024, 11:09 AM IST
भिलाई: प्यून की सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पकड़े गए शख्स ने रायपुर मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगों से लाखों रुपए ठग लिए. आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्रहलाद सिंह सिकरवार से 5 लाख 95 हजार ले लिए. पीड़ित ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत पुलिस में की है. फरिदायी की शिकायत मिलने पर नेवई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के बाकी साथियों की भी तलाश जारी है.