कोरिया: जिले में जनहितकारी योजनाओं के तहत होने वाले प्रत्येक निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में आ गई है. पिछले दिनों जिले के चेरवापारा ग्राम पंचायत की लापरवाही के कारण एक बच्चे की डूब कर मौत हो गई थी. मामले की जानकारी के बाद प्रशासन ने ग्राम पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही ग्राम पंचायत के सरपंच के खिलाफ पंचायत राज अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया है.
कोरिया में स्वच्छ भारत मिशन को लगा पलीता, लपेटे में आए सरपंच साहब
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 1, 2024, 4:35 PM IST
कोरिया: जिले में जनहितकारी योजनाओं के तहत होने वाले प्रत्येक निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में आ गई है. पिछले दिनों जिले के चेरवापारा ग्राम पंचायत की लापरवाही के कारण एक बच्चे की डूब कर मौत हो गई थी. मामले की जानकारी के बाद प्रशासन ने ग्राम पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही ग्राम पंचायत के सरपंच के खिलाफ पंचायत राज अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया है.