भिवानी: जिले में डीएपी खाद न मिलने की वजह से किसान मारे-मारे फिर रहे हैं. उनका कहना है कि दिन रात खाद के लिए लाइनों में लगे रहते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें खाद के लिए टोकन भी नहीं मिल रहा है. ऐसे में वो प्रशासन से मांग करते हैं कि उन्हें डीएपी खाद दिलवाएं. इसी कड़ी में आज अनाज मंडी स्थित सरकारी खरीद केंद्र दुकान नम्बर 134 पर किसान सभा ने रोष जताया और कहा कि यदि किसानों को खाद नहीं मिली तो धरना दिया जाएगा. किसानों का आरोप है कि चहेतों का खाद दी जा रही है.
भिवानी में खाद के लिए मारामारी, किसान सभा ने किया प्रदर्शन.. बोले- चहेतों की बांटी जा रही खाद
Published : 4 hours ago
भिवानी: जिले में डीएपी खाद न मिलने की वजह से किसान मारे-मारे फिर रहे हैं. उनका कहना है कि दिन रात खाद के लिए लाइनों में लगे रहते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें खाद के लिए टोकन भी नहीं मिल रहा है. ऐसे में वो प्रशासन से मांग करते हैं कि उन्हें डीएपी खाद दिलवाएं. इसी कड़ी में आज अनाज मंडी स्थित सरकारी खरीद केंद्र दुकान नम्बर 134 पर किसान सभा ने रोष जताया और कहा कि यदि किसानों को खाद नहीं मिली तो धरना दिया जाएगा. किसानों का आरोप है कि चहेतों का खाद दी जा रही है.