खूंटीः अवैध अफीम के खिलाफ खूंटी पुलिस ने मुरहू थाना क्षेत्र के हेठगोवा पंचायत के ओएबुरा गांव में छापेमारी कर अफीम पाउडर बनाने वाली मशीन और 400 किलो डोडा पाउडर जब्त किया है. बरामद डोडे की अनुमानित कीमत 70 लाख रुपये आंकी गई है. ओएबुरा गांव स्थित सुखराम पूर्ती के घर में पुलिस ने छापेमारी की थी. इस कार्रवाई की पुष्टि डीएसपी वरुण रजक ने की है. उन्होंने बताया कि सुखराम पूर्ती के घर से डोडा पीसने की दो मशीन, 17 बोरी में भरे डोडा पाउडर बरामद किया है. इस दौरान एक बाइक भी जब्त की गई है.
खूंटी में अवैध अफीम कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, अफीम पाउडर बनाने की मशीन के साथ 70 लाख का डोडा पाउडर जब्त
Published : May 28, 2024, 1:03 PM IST
खूंटीः अवैध अफीम के खिलाफ खूंटी पुलिस ने मुरहू थाना क्षेत्र के हेठगोवा पंचायत के ओएबुरा गांव में छापेमारी कर अफीम पाउडर बनाने वाली मशीन और 400 किलो डोडा पाउडर जब्त किया है. बरामद डोडे की अनुमानित कीमत 70 लाख रुपये आंकी गई है. ओएबुरा गांव स्थित सुखराम पूर्ती के घर में पुलिस ने छापेमारी की थी. इस कार्रवाई की पुष्टि डीएसपी वरुण रजक ने की है. उन्होंने बताया कि सुखराम पूर्ती के घर से डोडा पीसने की दो मशीन, 17 बोरी में भरे डोडा पाउडर बरामद किया है. इस दौरान एक बाइक भी जब्त की गई है.