लखीमपुर खीरी: मंगलवार को लखीमपुर रेलवे स्टेशन की पटरियों पर केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक की सिर कटी लाश जीआरपी स्टेशन के सामने मिली. गोमती एक्सप्रेस जैसे ही रेलवे स्टेशन से निकली एक शव होने के कारण हड़कम्प मच गया. शव का सिर धड़ से अलग था. जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हरिकेश असम में केंद्रीय विद्यालय में तैनात थे. उनकी पढ़ाई भी असम से हुई थी. वह मूल रूप से मऊ जिले के रतनापुर के रहने वाले थे. एक हफ्ते पहले ही असम से ट्रांसफर होकर लखनऊ केंद्रीय विद्यालय आए थे.
केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक की लखीमपुर में रेल पटरी पर मिली सिर कटी लाश, असम से 7 दिन पहले हुआ था ट्रांसफर
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 23, 2024, 3:24 PM IST
लखीमपुर खीरी: मंगलवार को लखीमपुर रेलवे स्टेशन की पटरियों पर केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक की सिर कटी लाश जीआरपी स्टेशन के सामने मिली. गोमती एक्सप्रेस जैसे ही रेलवे स्टेशन से निकली एक शव होने के कारण हड़कम्प मच गया. शव का सिर धड़ से अलग था. जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हरिकेश असम में केंद्रीय विद्यालय में तैनात थे. उनकी पढ़ाई भी असम से हुई थी. वह मूल रूप से मऊ जिले के रतनापुर के रहने वाले थे. एक हफ्ते पहले ही असम से ट्रांसफर होकर लखनऊ केंद्रीय विद्यालय आए थे.