बाड़मेर: कजली तीज पर गुरुवार देर शाम को शहर के पनघट रोड पर तीज मेले का आयोजन किया गया. मेले में खरीदारी के लिए बच्चों और महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी. मेले में खिलौने, मणिहारी सहित अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानों पर जमकर खरीददारी हुई. मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली थाना पुलिस की ओर से माकूल व्यवस्थाएं की गई. बता दें कि हर साल हरियाली और कजली तीज के मौके पर पनघट रोड पर मेले का आयोजन किया जाता है. करीब 30-35 सालों से यहां पर तीज पर्व पर शाम के समय मेले का आयोजन होता है.
बाड़मेर के पनघट रोड पर तीज मेले का आयोजन, महिला और बच्चों की उमड़ी भीड़
Published : Aug 22, 2024, 10:30 PM IST
बाड़मेर: कजली तीज पर गुरुवार देर शाम को शहर के पनघट रोड पर तीज मेले का आयोजन किया गया. मेले में खरीदारी के लिए बच्चों और महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी. मेले में खिलौने, मणिहारी सहित अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानों पर जमकर खरीददारी हुई. मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली थाना पुलिस की ओर से माकूल व्यवस्थाएं की गई. बता दें कि हर साल हरियाली और कजली तीज के मौके पर पनघट रोड पर मेले का आयोजन किया जाता है. करीब 30-35 सालों से यहां पर तीज पर्व पर शाम के समय मेले का आयोजन होता है.