रांची: झारखंड विधानसभा द्वारा गुरुवार को पत्रकारों के लिए अजीबोगरीब फरमान जारी किए गए. स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो के आदेश का हवाला देते हुए पत्रकारों को विधानसभा सचिवालय में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई जिस वजह से परिसर में सदन की कार्यवाही की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. महिला पत्रकारों के शौचालय जाने की परेशानियों को भी दूर नहीं किया गया. बीजेपी के विधायकों ने इस मामले को सदन में भी उठाया. कार्यवाही की रिपोर्टिंग के लिए सिर्फ प्रेस दीर्घा समिति के सदस्यों को ही उपस्थित होने का आदेश स्पीकर की ओर से था.
जब स्पीकर के एक फरमान ने पत्रकारों को परेशानी में डाला, जानिए सदन तक क्यों पहुंचा मामला
Published : Aug 1, 2024, 5:06 PM IST
रांची: झारखंड विधानसभा द्वारा गुरुवार को पत्रकारों के लिए अजीबोगरीब फरमान जारी किए गए. स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो के आदेश का हवाला देते हुए पत्रकारों को विधानसभा सचिवालय में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई जिस वजह से परिसर में सदन की कार्यवाही की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. महिला पत्रकारों के शौचालय जाने की परेशानियों को भी दूर नहीं किया गया. बीजेपी के विधायकों ने इस मामले को सदन में भी उठाया. कार्यवाही की रिपोर्टिंग के लिए सिर्फ प्रेस दीर्घा समिति के सदस्यों को ही उपस्थित होने का आदेश स्पीकर की ओर से था.