जींद डिपो की 169 बसों में रोजाना 15 से 16 हजार यात्री सफर करते हैं. जिससे डिपो को दस से 12 लाख रुपये का हर रोज राजस्व प्राप्त होता है. इसके बाद भी रोडवेज बसों में यात्रियों की सुविधा के लिए के कोई उपकरण तक नहीं है. जींद डिपो में कुल 169 बसों में किलोमीटर स्कीम की 37 बस शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर बसों में फस्र्ट एड बॉक्स में दवाइयां भी नहीं हैं और 40 से ज्यादा पुरानी बसों में अग्निशमन यंत्र नहीं हैं या फिर एक्सपायर हो चुके हैं. बाकी कई चीजों में सुधार करना बहुत जरूरी है.
जींद डिपो में 40 से ज्यादा पुरानी बसों में नहीं अग्निशमन यंत्र, बसों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए उपकरण जरूरी
Published : 7 hours ago
जींद डिपो की 169 बसों में रोजाना 15 से 16 हजार यात्री सफर करते हैं. जिससे डिपो को दस से 12 लाख रुपये का हर रोज राजस्व प्राप्त होता है. इसके बाद भी रोडवेज बसों में यात्रियों की सुविधा के लिए के कोई उपकरण तक नहीं है. जींद डिपो में कुल 169 बसों में किलोमीटर स्कीम की 37 बस शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर बसों में फस्र्ट एड बॉक्स में दवाइयां भी नहीं हैं और 40 से ज्यादा पुरानी बसों में अग्निशमन यंत्र नहीं हैं या फिर एक्सपायर हो चुके हैं. बाकी कई चीजों में सुधार करना बहुत जरूरी है.