ETV Bharat / snippets

साइबर क्राइम से निपटना अलवर जिले के लिए सबसे बड़ी चुनौती-आईजी

CYBER CRIME MEETING IN ALWAR
CYBER CRIME MEETING IN ALWAR (फोटो ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 31, 2024, 10:10 AM IST

अलवर. जयपुर रेंज आईजी अनिल कुमार टॉक गुरुवार सुबह अलवर पहुंचे और पुलिस अन्वेषण भवन में रेंज आईजी की ओर से क्राइम मीटिंग ली. मीटिंग में अलवर एसपी आनंद शर्मा, बहरोड-कोटपूतली एसपी, खैरथल- तिजारा एसपी भी मौजूद रहे. मीटिंग में आईजी टॉक ने अलवर, खैरथल- तिजारा व कोटपूतली- बहरोड जिलों में अपराध की समीक्षा की और पुलिस अधिकारियों से अपराधियों पर कड़ी नजर रखने, मामलों की पेंडेंसी निपटाने, बढते साइबर क्राइम पर रोक लगाने, पीड़ितों की एफआइआर दर्ज करने सहित अन्य निर्देश दिए.

अलवर. जयपुर रेंज आईजी अनिल कुमार टॉक गुरुवार सुबह अलवर पहुंचे और पुलिस अन्वेषण भवन में रेंज आईजी की ओर से क्राइम मीटिंग ली. मीटिंग में अलवर एसपी आनंद शर्मा, बहरोड-कोटपूतली एसपी, खैरथल- तिजारा एसपी भी मौजूद रहे. मीटिंग में आईजी टॉक ने अलवर, खैरथल- तिजारा व कोटपूतली- बहरोड जिलों में अपराध की समीक्षा की और पुलिस अधिकारियों से अपराधियों पर कड़ी नजर रखने, मामलों की पेंडेंसी निपटाने, बढते साइबर क्राइम पर रोक लगाने, पीड़ितों की एफआइआर दर्ज करने सहित अन्य निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.