जयपुरः जयपुर पुलिस की ओर से बालिका और महिला सुरक्षा जन जागरूकता के लिए "ऑपरेशन गरिमा" अभियान की शुरुआत की गई है. ऑपरेशन गरिमा वाहन रैली को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अभियान 15 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर हेल्पलाइन के पोस्टर चस्पा कर महिलाओं को जागरूक किया जाएगा. पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम आयुक्तालय में महिला गरिमा हेल्पलाइन 1090 संचालित है. शिकायतों को थानों में भेजकर कार्रवाई की जाएगी. शिकायत मिलने से लेकर उसके निस्तारण तक सुपरविजन अधिकारी परिवादी के सम्पर्क में रहेंगे.
महिला सुरक्षा जागरुकता के लिए ऑपरेशन गरिमा अभियान की शुरुआत, हेल्पलाइन नंबर जारी
Published : Oct 1, 2024, 7:42 PM IST
जयपुरः जयपुर पुलिस की ओर से बालिका और महिला सुरक्षा जन जागरूकता के लिए "ऑपरेशन गरिमा" अभियान की शुरुआत की गई है. ऑपरेशन गरिमा वाहन रैली को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अभियान 15 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर हेल्पलाइन के पोस्टर चस्पा कर महिलाओं को जागरूक किया जाएगा. पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम आयुक्तालय में महिला गरिमा हेल्पलाइन 1090 संचालित है. शिकायतों को थानों में भेजकर कार्रवाई की जाएगी. शिकायत मिलने से लेकर उसके निस्तारण तक सुपरविजन अधिकारी परिवादी के सम्पर्क में रहेंगे.