कोटा : बाराबफात के जुलूस के दौरान तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है. अनंतपुरा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का एक वीडियो सामने आया है. इस पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को बरामद किया गया और बच्चों की पहचान कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. घटना को लेकर विधायक संदीप शर्मा, वीएचपी और बजरंग दल के लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और धरना दिया और कार्रवाई की मांग की. मदन दिलावर ने भी तिरंगे के अपमान पर नाराजगी जताई और दोषियों पर कार्रवाई के आदेश दिए.
जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप, एक नाबालिग निरुद्ध, विधायक और मंत्री ने जताई नाराजगी
Published : Sep 16, 2024, 6:30 PM IST
कोटा : बाराबफात के जुलूस के दौरान तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है. अनंतपुरा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का एक वीडियो सामने आया है. इस पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को बरामद किया गया और बच्चों की पहचान कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. घटना को लेकर विधायक संदीप शर्मा, वीएचपी और बजरंग दल के लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और धरना दिया और कार्रवाई की मांग की. मदन दिलावर ने भी तिरंगे के अपमान पर नाराजगी जताई और दोषियों पर कार्रवाई के आदेश दिए.