इंदौर: सेंट्रल जेल में जेल प्रशासन द्वारा पितृपक्ष में सामूहिक तर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत जेल में बंद 500 से अधिक महिला-पुरुष कैदियों ने अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए विधि-विधान से तर्पण किया. इस दौरान सेंट्रल जेल प्रबंधन ने जेल के अंदर ऑनलाइन कैदियों को गया के साथ 12 ज्योतिलिंगों के दर्शन करवाए और गया से लाई गई मिट्टी पानी से कौदियों ने तर्पण कर पितरों का आशीर्वाद लिया. इस पर एसपी अलका सोनकर ने कहा कि,"पितृ तर्पण से मानसिक शांति की अनुभूति होती है. इसलिए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है."
गया जी से लाई मिट्टी से हुआ तर्पण, इंदौर सेंट्रल जेल में कैदियों ने किया पिंडदान
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 25, 2024, 4:37 PM IST
इंदौर: सेंट्रल जेल में जेल प्रशासन द्वारा पितृपक्ष में सामूहिक तर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत जेल में बंद 500 से अधिक महिला-पुरुष कैदियों ने अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए विधि-विधान से तर्पण किया. इस दौरान सेंट्रल जेल प्रबंधन ने जेल के अंदर ऑनलाइन कैदियों को गया के साथ 12 ज्योतिलिंगों के दर्शन करवाए और गया से लाई गई मिट्टी पानी से कौदियों ने तर्पण कर पितरों का आशीर्वाद लिया. इस पर एसपी अलका सोनकर ने कहा कि,"पितृ तर्पण से मानसिक शांति की अनुभूति होती है. इसलिए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है."