लखनऊ : उत्तर प्रदेश की स्वच्छता रेटिंग को बढ़ाने के लिए अब आईएएस अधिकारी अनुज कुमार झा को जिम्मेदारी दी गई है. उनको निदेशक स्थानीय निकाय उत्तर प्रदेश के साथ-साथ राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन बनाया गया है. वर्ष 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह बिहार के मधुबनी जिले के मूल निवासी हैं. उन्होंने बताया कि 2002 में स्नातक की पढ़ाई के उपरान्त 2003 से विभिन्न क्षेत्रों में सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ. IAS डॉ दिनेश चंद्र विशेष सचिव चीनी एवं गन्ना उद्योग को गन्ना विभाग के अपर चीनी आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज मिला है.
यूपी में IAS अधिकारी अनुज कुमार झा बनाए गए निदेशक स्थानीय निकाय, मिली एक और बड़ी जिम्मेदारी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 3, 2024, 8:42 PM IST
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की स्वच्छता रेटिंग को बढ़ाने के लिए अब आईएएस अधिकारी अनुज कुमार झा को जिम्मेदारी दी गई है. उनको निदेशक स्थानीय निकाय उत्तर प्रदेश के साथ-साथ राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन बनाया गया है. वर्ष 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह बिहार के मधुबनी जिले के मूल निवासी हैं. उन्होंने बताया कि 2002 में स्नातक की पढ़ाई के उपरान्त 2003 से विभिन्न क्षेत्रों में सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ. IAS डॉ दिनेश चंद्र विशेष सचिव चीनी एवं गन्ना उद्योग को गन्ना विभाग के अपर चीनी आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज मिला है.