मथुरा: वृंदावन के श्रीकृष्णा शारदा ट्रस्ट सभागार में श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के बैनर तले विराट धर्म संसद 21 नवंबर को आयोजित होने जा रही है. इसमें देश-विदेश से एक हजार से अधिक साधु संत कार्यकर्ता और दो सौ महामंडलेश्वर धर्माचार्य पहुंचेंगे. धर्माचार्य महामंडलेश्वर श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर से अवैध निर्माण और हाईकोर्ट न्यायालय में श्री कृष्ण जन्मभूमि से संबंधित मामले की लड़ाई कैसे लड़ी जाए, गाय माता को राष्ट्रीय माता घोषित किया जाए और ब्रज का पौराणिक विकास होना चाहिए. इन सभी बिंदुओं पर धर्म संसद में सभी अपने-अपने विचार रखेंगे.
21 नवंबर को श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर होगी विराट धर्म संसद
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 25, 2024, 4:33 PM IST
मथुरा: वृंदावन के श्रीकृष्णा शारदा ट्रस्ट सभागार में श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के बैनर तले विराट धर्म संसद 21 नवंबर को आयोजित होने जा रही है. इसमें देश-विदेश से एक हजार से अधिक साधु संत कार्यकर्ता और दो सौ महामंडलेश्वर धर्माचार्य पहुंचेंगे. धर्माचार्य महामंडलेश्वर श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर से अवैध निर्माण और हाईकोर्ट न्यायालय में श्री कृष्ण जन्मभूमि से संबंधित मामले की लड़ाई कैसे लड़ी जाए, गाय माता को राष्ट्रीय माता घोषित किया जाए और ब्रज का पौराणिक विकास होना चाहिए. इन सभी बिंदुओं पर धर्म संसद में सभी अपने-अपने विचार रखेंगे.