हिसार: फिरौती मांगने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान कई तरह के खुलासे हुए हैं. इस बीच बदमाशों को हथियार देने और उन्हें पनाह देने के मामले में पुलिस राजस्थान व मध्य प्रदेश में छापेमारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, काला खैरमपुरिया ने रंगदारी की बात स्वीकार की है. पुलिस ने उसे 6 दिन के रिमांड पर लिया है. बता दें कि 24 जून को ऑटो मार्केट में फायरिंग कर तीन कारोबारियों से 9 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी. मामले में पुलिस अन्य लोगों के नाम उजागर कर सकती है.
हिसार में फायरिंग कर फिरौती मांगने वाले बदमाश रिमांड पर, रिमांड के बाद कई बदमाशों के नाम आ रहे सामने, राजस्थान-मध्य प्रदेश में छापेमारी जारी
Published : Jul 18, 2024, 2:36 PM IST
हिसार: फिरौती मांगने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान कई तरह के खुलासे हुए हैं. इस बीच बदमाशों को हथियार देने और उन्हें पनाह देने के मामले में पुलिस राजस्थान व मध्य प्रदेश में छापेमारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, काला खैरमपुरिया ने रंगदारी की बात स्वीकार की है. पुलिस ने उसे 6 दिन के रिमांड पर लिया है. बता दें कि 24 जून को ऑटो मार्केट में फायरिंग कर तीन कारोबारियों से 9 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी. मामले में पुलिस अन्य लोगों के नाम उजागर कर सकती है.