प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीसीएस जे मुख्य परीक्षा 2022 में शामिल अभ्यर्थी श्रवण पांडे के 6 प्रश्न पत्रों के उत्तर पुस्तिकाएं कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने का लोकसेवा आयोग को निर्देश दिया है. याची अभ्यर्थी ने आरोप लगाया है कि उसकी अंग्रेजी विषय की उत्तर पुस्तिका में हैंडराइटिंग बदली हुई है. एक अन्य उत्तर पुस्तिका के कुछ पन्ने फाड़े गए हैं. इसकी वजह से वह मुख्य परीक्षा में सफल नहीं हो पाया. श्रवण पांडे की याचिका पर न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति मनीष कुमार निगम की खंडपीठ ने यह आदेश दिया है.
हाईकोर्ट ने लोकसेवा आयोग से कहा- पीसीएस जे अभ्यार्थी की आंसर शीट अदालत में करें पेश
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 5, 2024, 9:32 PM IST
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीसीएस जे मुख्य परीक्षा 2022 में शामिल अभ्यर्थी श्रवण पांडे के 6 प्रश्न पत्रों के उत्तर पुस्तिकाएं कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने का लोकसेवा आयोग को निर्देश दिया है. याची अभ्यर्थी ने आरोप लगाया है कि उसकी अंग्रेजी विषय की उत्तर पुस्तिका में हैंडराइटिंग बदली हुई है. एक अन्य उत्तर पुस्तिका के कुछ पन्ने फाड़े गए हैं. इसकी वजह से वह मुख्य परीक्षा में सफल नहीं हो पाया. श्रवण पांडे की याचिका पर न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति मनीष कुमार निगम की खंडपीठ ने यह आदेश दिया है.