हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत की. इसके तहत महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, 236 संबद्ध महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय की ओर से गोद लिए 5 गांवों में 1 लाख फलदार एवं छायादार पौधे लगाए जाएंगे. राज्यपाल ने विश्वविद्यालय परिसर में सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम के पैवेलियन का उद्घाटन भी किया. राज्यपाल ने पेरिस ओलंपिक में हरियाणा के खिलाडि़यो के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खेल और खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठाए हैं.
रोहतक में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत की
Published : Aug 10, 2024, 1:13 PM IST
|Updated : Aug 10, 2024, 1:28 PM IST
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत की. इसके तहत महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, 236 संबद्ध महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय की ओर से गोद लिए 5 गांवों में 1 लाख फलदार एवं छायादार पौधे लगाए जाएंगे. राज्यपाल ने विश्वविद्यालय परिसर में सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम के पैवेलियन का उद्घाटन भी किया. राज्यपाल ने पेरिस ओलंपिक में हरियाणा के खिलाडि़यो के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खेल और खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठाए हैं.