जींद: प्रथम पातशाही गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर शुक्रवार को शहर के सभी गुरुद्वारों में धार्मिक दीवान सजाए गए. संगतों ने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेक कर अपने गुरु के जन्मदिन के प्रति अपनी खुशी का इजहार किया. गुरूद्वारा बंदा बहादुर साहिब में हजूरी रागी भाई कश्मीर सिंह के रागी जत्थे ने गुरबाणी कीर्तन गायन किया. स्थानीय विधायक डॉ. कृष्ण मिड्डा के डिप्टी स्पीकर बनने पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उनके प्रतिनिधि का सम्मान किया. वहीं गुरूद्वारा गुरू तेग बहादुर साहिब में सिरसा के पूर्व भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल ने भी माथा टेका.
जींद के गुरुद्वारों के अटूट लंगर में श्रद्धालुओं ने चखा प्रसाद, धूमधाम से मना गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव
Published : 3 hours ago
जींद: प्रथम पातशाही गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर शुक्रवार को शहर के सभी गुरुद्वारों में धार्मिक दीवान सजाए गए. संगतों ने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेक कर अपने गुरु के जन्मदिन के प्रति अपनी खुशी का इजहार किया. गुरूद्वारा बंदा बहादुर साहिब में हजूरी रागी भाई कश्मीर सिंह के रागी जत्थे ने गुरबाणी कीर्तन गायन किया. स्थानीय विधायक डॉ. कृष्ण मिड्डा के डिप्टी स्पीकर बनने पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उनके प्रतिनिधि का सम्मान किया. वहीं गुरूद्वारा गुरू तेग बहादुर साहिब में सिरसा के पूर्व भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल ने भी माथा टेका.