संभल: जिले में पकड़ी गई ई-कचरा फैक्ट्री मामले में शुक्रवार को GST विभाग ने फैक्ट्री संचालक पर बारह लाख का जुर्माना लगाया है. संभल नगर पालिका का सभासद हाजी पप्पू पाल्यूशन कंट्रोल एक्ट के नियमों के विरुद्ध फैक्ट्री में ई-कचरा जला कर मेटल से सिल्लियां बना रहा था. प्रशासन में ई-कचरा फैक्ट्री पर ताला लगाने की आदेश दिए हैं. ई कचरा फैक्ट्री संचालक हाजी पप्पू समाजवादी पार्टी से जुड़ा बताया जा रहा है. बता दें कि पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने 13 अगस्त को बिछौली गांव में संचालित ई-कचरा नि:स्तारण की फैक्ट्री को पकड़ा था.
संभल में ई-कचरा फैक्ट्री पर GST टीम की बड़ी कार्रवाई, लगाया लाखों का जुर्माना
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 23, 2024, 8:09 PM IST
संभल: जिले में पकड़ी गई ई-कचरा फैक्ट्री मामले में शुक्रवार को GST विभाग ने फैक्ट्री संचालक पर बारह लाख का जुर्माना लगाया है. संभल नगर पालिका का सभासद हाजी पप्पू पाल्यूशन कंट्रोल एक्ट के नियमों के विरुद्ध फैक्ट्री में ई-कचरा जला कर मेटल से सिल्लियां बना रहा था. प्रशासन में ई-कचरा फैक्ट्री पर ताला लगाने की आदेश दिए हैं. ई कचरा फैक्ट्री संचालक हाजी पप्पू समाजवादी पार्टी से जुड़ा बताया जा रहा है. बता दें कि पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने 13 अगस्त को बिछौली गांव में संचालित ई-कचरा नि:स्तारण की फैक्ट्री को पकड़ा था.