फिरोजाबाद: जिले में जालसाजों का एक गिरोह पकड़ा गया है, जो जिला मुख्यालय पर ही समानांतर एआरटीओ दफ्तर चला रहा था. इस गैंग के सदस्य ड्राइविंग लाइसेंस समेत तमाम दस्तावेजों के लिए कूटरचित डॉक्यूमेंट तैयार करते थे. जिसके बदले में जरूरत मंद लोगों से भारी-भरकम रकम भी वसूलते थे. पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से कई फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, अन्य दस्तावेज बरामद किए है. थाना प्रभारी मटसेना रंजना गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के नाम संदीप कुमार, अवधेश कुमार, ललतेश और नितेश कुमार है. पुलिस ने इन चारों को जेल भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
फिरोजाबाद में एआरटीओ के नाक के नीचे चल रहा था खेल, चार गिरफ्तार, ऐसे हुआ गिरफ्तार
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 27, 2024, 11:03 PM IST
फिरोजाबाद: जिले में जालसाजों का एक गिरोह पकड़ा गया है, जो जिला मुख्यालय पर ही समानांतर एआरटीओ दफ्तर चला रहा था. इस गैंग के सदस्य ड्राइविंग लाइसेंस समेत तमाम दस्तावेजों के लिए कूटरचित डॉक्यूमेंट तैयार करते थे. जिसके बदले में जरूरत मंद लोगों से भारी-भरकम रकम भी वसूलते थे. पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से कई फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, अन्य दस्तावेज बरामद किए है. थाना प्रभारी मटसेना रंजना गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के नाम संदीप कुमार, अवधेश कुमार, ललतेश और नितेश कुमार है. पुलिस ने इन चारों को जेल भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है.