ETV Bharat / sports

रणजी ट्रॉफी में '12वीं फेल' डायरेक्टर के बेटे का धमाल, लगातार दूसरा दोहरा शतक ठोक खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

रणजी ट्रॉफी 2024-25 मिजोरम के बल्लेबाज अग्नि चोपड़ा के बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं. 25 वर्षीय अग्नि दिग्गज बॉलीवुड निर्माता के बेटे हैं.

Agni Chopra
अग्नि चोपड़ा (Screenshot from Social Media)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 2 hours ago

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है. इन सबके बीच एक युवा बल्लेबाज रणजी ट्रॉफी में कहर बरपा रहा है. इस बल्लेबाज को रोकना हर गेंदबाज के लिए बड़ी टेंशन बन गया है. इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में लगातार दूसरा दोहरा शतक जड़कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में अब तक एक शतक और दो दोहरे शतक लगाए हैं.

रणजी ट्रॉफी में लगातार दूसरा दोहरा शतक
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मिजोरम की ओर से खेलते हुए युवा बल्लेबाज अग्नि चोपड़ा भारतीय क्रिकेट के नए सितारे बन गए हैं. अग्नि चोपड़ा ने इस साल की शुरुआत में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. उन्होंने अपने छोटे से करियर में बड़ी पहचान बनाई है. मिजोरम की टीम इस समय रणजी ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ खेल रही है. इस मैच की पहली पारी में अग्नि चोपड़ा ने बल्ले से शानदार दोहरा शतक जड़ा था. अग्नि चोपड़ा ने 269 गेंदों पर 218 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 29 चौके और 1 छक्का शामिल था.

पिछले मैच में भी लगाया था दोहरा शतक
इससे पहले अग्नि चोपड़ा ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में भी दमदार प्रदर्शन दिखाया था. अग्नि चोपड़ा ने उस मैच की पहली पारी में 110 रन बनाए थे. दूसरी पारी में वह 238 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के शुरुआती मैच में अर्धशतक लगाया था. यानि कि अग्नि चोपड़ा ने इस बार हर मैच में बड़ी पारी खेली और वह इस वक्त इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे आगे हैं.

बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता के बेटे हैं अग्नि चोपड़ा
अग्नि चोपड़ा बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता और निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा के बेटे हैं. विधु विनोद चोपड़ा बॉलीवुड में एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने 3 इडियट्स, 12वीं फेल जैसी मशहूर फिल्मों का निर्माण किया है. अब उनका बेटा क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाने के लिए पूरी तरह तैयार है. अग्नि चोपड़ा ने सिर्फ 9 प्रथम श्रेणी मैचों में 8 बार 100+ रन बनाए हैं, इसके अलावा उनके नाम 4 अर्द्धशतक भी हैं. उन्होंने लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट में 3 अर्धशतक भी लगाए हैं. अग्नि ने मुंबई के लिए जूनियर क्रिकेट भी खेला है.

ये खबर भी पढ़ें : न्यूजीलैंड से सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया में 8 नए खिलाड़ी लगाएंगे टीम इंडिया का बेड़ा पार

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है. इन सबके बीच एक युवा बल्लेबाज रणजी ट्रॉफी में कहर बरपा रहा है. इस बल्लेबाज को रोकना हर गेंदबाज के लिए बड़ी टेंशन बन गया है. इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में लगातार दूसरा दोहरा शतक जड़कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में अब तक एक शतक और दो दोहरे शतक लगाए हैं.

रणजी ट्रॉफी में लगातार दूसरा दोहरा शतक
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मिजोरम की ओर से खेलते हुए युवा बल्लेबाज अग्नि चोपड़ा भारतीय क्रिकेट के नए सितारे बन गए हैं. अग्नि चोपड़ा ने इस साल की शुरुआत में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. उन्होंने अपने छोटे से करियर में बड़ी पहचान बनाई है. मिजोरम की टीम इस समय रणजी ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ खेल रही है. इस मैच की पहली पारी में अग्नि चोपड़ा ने बल्ले से शानदार दोहरा शतक जड़ा था. अग्नि चोपड़ा ने 269 गेंदों पर 218 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 29 चौके और 1 छक्का शामिल था.

पिछले मैच में भी लगाया था दोहरा शतक
इससे पहले अग्नि चोपड़ा ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में भी दमदार प्रदर्शन दिखाया था. अग्नि चोपड़ा ने उस मैच की पहली पारी में 110 रन बनाए थे. दूसरी पारी में वह 238 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के शुरुआती मैच में अर्धशतक लगाया था. यानि कि अग्नि चोपड़ा ने इस बार हर मैच में बड़ी पारी खेली और वह इस वक्त इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे आगे हैं.

बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता के बेटे हैं अग्नि चोपड़ा
अग्नि चोपड़ा बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता और निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा के बेटे हैं. विधु विनोद चोपड़ा बॉलीवुड में एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने 3 इडियट्स, 12वीं फेल जैसी मशहूर फिल्मों का निर्माण किया है. अब उनका बेटा क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाने के लिए पूरी तरह तैयार है. अग्नि चोपड़ा ने सिर्फ 9 प्रथम श्रेणी मैचों में 8 बार 100+ रन बनाए हैं, इसके अलावा उनके नाम 4 अर्द्धशतक भी हैं. उन्होंने लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट में 3 अर्धशतक भी लगाए हैं. अग्नि ने मुंबई के लिए जूनियर क्रिकेट भी खेला है.

ये खबर भी पढ़ें : न्यूजीलैंड से सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया में 8 नए खिलाड़ी लगाएंगे टीम इंडिया का बेड़ा पार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.