बीजापुर: सोमवार रात बिजली ट्रांसफॉर्मर के पास पड़े कचरे में आग लग गई. गोंडवाना भवन के पास बिजली ट्रांसफार्मर है. वहीं पास में ही कई दुकानें भी है. दुकानदार रोज का निकलने वाला कचरा ट्रांसफार्मर के पास फेंक देते हैं. इसी को आग लगने का कारण बताया जा रहा है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायरब्रिगेड, बिजली विभाग और कोतवाली पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि आग लगने की सूचना के बाद तुरंत आम लोगों के साथ पूरा अमला एक्शन में आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
ट्रांसफार्मर के पास कचरे में लगी आग, बड़ी घटना होने से टली
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 28, 2024, 6:47 AM IST
|Updated : May 28, 2024, 8:47 AM IST
बीजापुर: सोमवार रात बिजली ट्रांसफॉर्मर के पास पड़े कचरे में आग लग गई. गोंडवाना भवन के पास बिजली ट्रांसफार्मर है. वहीं पास में ही कई दुकानें भी है. दुकानदार रोज का निकलने वाला कचरा ट्रांसफार्मर के पास फेंक देते हैं. इसी को आग लगने का कारण बताया जा रहा है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायरब्रिगेड, बिजली विभाग और कोतवाली पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि आग लगने की सूचना के बाद तुरंत आम लोगों के साथ पूरा अमला एक्शन में आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.