संभल: जिले में महिला एएनएम और कम्युनिटी हेल्थ अफसर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप गांव के प्रधान पर लगे हैं. शुक्रवार को महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की. वहीं, चेतावनी दी कि अगर आरोपी प्रधान के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो जिले भर में स्वास्थ्य सेवाओं को ठप कर दिया जाएगा. दरअसल, असमोली थाना इलाके के गांव ख़ाबरी बोला में 14 अगस्त को गांव में तैनात महिला एएनएम डोली गौतम एवं कम्युनिटी हेल्थ अफसर प्रियंका रानी के साथ गांव के प्रधान ने मारपीट की थी.
सड़क पर उतरी महिला स्वास्थ्य कर्मी, प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 16, 2024, 6:54 PM IST
संभल: जिले में महिला एएनएम और कम्युनिटी हेल्थ अफसर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप गांव के प्रधान पर लगे हैं. शुक्रवार को महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की. वहीं, चेतावनी दी कि अगर आरोपी प्रधान के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो जिले भर में स्वास्थ्य सेवाओं को ठप कर दिया जाएगा. दरअसल, असमोली थाना इलाके के गांव ख़ाबरी बोला में 14 अगस्त को गांव में तैनात महिला एएनएम डोली गौतम एवं कम्युनिटी हेल्थ अफसर प्रियंका रानी के साथ गांव के प्रधान ने मारपीट की थी.