मेरठ: शनिवार को मंडल आयुक्त दफ्तर के ठीक सामने सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंचकर सड़क पर धरना दिया. किसानों ने बताया, उनके पास थोड़ी थोड़ी कृषि भूमि है, गांव में रास्ता, नाली, चारागाह व कब्रिस्तान व श्मशान घाट की भूमि की कोई असुविधा ग्रामवासियों की नहीं है. जबकि गांव में चकबन्दी प्रक्रिया अमल में लाने से किसानों की कृषि भूमि की कटौती होने से खेती करने लायक भूमि नहीं बचेगी, जीविकोपार्जन का साधन पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगा. वह जिले के हर छोटे बढ़े अफसर की चौखट पर गए लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है.
मेरठ में चकबंदी के फरमान से नाखुश हुए किसान, कमिश्नर दफ्तर के सामने धरने पर बैठे
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 7, 2024, 10:31 PM IST
मेरठ: शनिवार को मंडल आयुक्त दफ्तर के ठीक सामने सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंचकर सड़क पर धरना दिया. किसानों ने बताया, उनके पास थोड़ी थोड़ी कृषि भूमि है, गांव में रास्ता, नाली, चारागाह व कब्रिस्तान व श्मशान घाट की भूमि की कोई असुविधा ग्रामवासियों की नहीं है. जबकि गांव में चकबन्दी प्रक्रिया अमल में लाने से किसानों की कृषि भूमि की कटौती होने से खेती करने लायक भूमि नहीं बचेगी, जीविकोपार्जन का साधन पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगा. वह जिले के हर छोटे बढ़े अफसर की चौखट पर गए लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है.