रायबरेली: उत्तर प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. डीह क्षेत्र में विद्युत कटौती से परेशान किसानों और उपभोक्ताओं ने शनिवार को विद्युत उपकेंद्र में पहुंचकर प्रदर्शन किया. ग्राम प्रधान निगोही जेपी सिंह और बंटी सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र डीह परिसर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे. बिजली कर्मचारियों ने सूचना उच्च अधिकारियों को दी. हंगामा होने की सूचना मिलने पर पुलिस के साथ उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को संभाला. पुलिस और एसडीओ ने समझा बुझाकर ग्रामीणों को शान्त कराया और वापस भेज दिया.
उत्तर प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती से परेशानी, रायबरेली में लोगों ने बिजली घर में किया हंगामा
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 20, 2024, 5:05 PM IST
रायबरेली: उत्तर प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. डीह क्षेत्र में विद्युत कटौती से परेशान किसानों और उपभोक्ताओं ने शनिवार को विद्युत उपकेंद्र में पहुंचकर प्रदर्शन किया. ग्राम प्रधान निगोही जेपी सिंह और बंटी सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र डीह परिसर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे. बिजली कर्मचारियों ने सूचना उच्च अधिकारियों को दी. हंगामा होने की सूचना मिलने पर पुलिस के साथ उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को संभाला. पुलिस और एसडीओ ने समझा बुझाकर ग्रामीणों को शान्त कराया और वापस भेज दिया.