अलवर. बारिश के चलते सरिस्का टाइगर रिजर्व से पांडुपोल जाने वाले मार्ग पर पेड़ टूटने व मार्ग क्षतिग्रस्त होने के चलते एतिहात के तौर पर मंगलवार को पांडुपोल मंदिर जाने पर सरिस्का प्रशासन की ओर से रोक लगाई गई है. बाघ परियोजना सरिस्का के उप वन संरक्षक राजेंद्र कुमार हुड्डा ने बताया कि प्राचीन पांडुपोल हनुमान मंदिर जाने वाला मार्ग विगत दिनों व वर्तमान में जारी भारी बारिश के कारण कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया. क्षेत्र में अभी भी बारिश का अलर्ट है. पांडुपोल जाने वाले मार्ग पर कई जगह पेड़ गिरने से भी रास्ते को नुकसान पहुंचा है.
बारिश ने थामी भक्तों की राह, रास्ते खराब व पेड़ टूटने से पांडुपोल मंदिर पर मंगलवार को प्रवेश पर रोक
Published : Aug 13, 2024, 2:24 PM IST
अलवर. बारिश के चलते सरिस्का टाइगर रिजर्व से पांडुपोल जाने वाले मार्ग पर पेड़ टूटने व मार्ग क्षतिग्रस्त होने के चलते एतिहात के तौर पर मंगलवार को पांडुपोल मंदिर जाने पर सरिस्का प्रशासन की ओर से रोक लगाई गई है. बाघ परियोजना सरिस्का के उप वन संरक्षक राजेंद्र कुमार हुड्डा ने बताया कि प्राचीन पांडुपोल हनुमान मंदिर जाने वाला मार्ग विगत दिनों व वर्तमान में जारी भारी बारिश के कारण कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया. क्षेत्र में अभी भी बारिश का अलर्ट है. पांडुपोल जाने वाले मार्ग पर कई जगह पेड़ गिरने से भी रास्ते को नुकसान पहुंचा है.