मिर्जापुर: जिले में रविवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से पत्रकारों ने सवाल किया कि आप कहते हैं कि यूपी में लोगों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है. मगर यहां पर कटौती भी की जा रही है. इन सवालों का जवाब देते हुए एके शर्मा ने कहा, यह सबको मालूम है, पिछले साढ़े चार सालों में बिजली के दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. पूरे देश में यूपी सबसे ज्यादा बिजली देने वाला राज्य बना है. लोगों को अश्वस्त करता हूं कि सरकार का जो रोस्टर है, उस हिसाब से अवश्य बिजली की आपूर्ति की जाएगी.
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा- UP के लोगों को रोस्टर के हिसाब से बिजली की सप्लाई होगी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 6, 2024, 10:35 PM IST
मिर्जापुर: जिले में रविवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से पत्रकारों ने सवाल किया कि आप कहते हैं कि यूपी में लोगों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है. मगर यहां पर कटौती भी की जा रही है. इन सवालों का जवाब देते हुए एके शर्मा ने कहा, यह सबको मालूम है, पिछले साढ़े चार सालों में बिजली के दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. पूरे देश में यूपी सबसे ज्यादा बिजली देने वाला राज्य बना है. लोगों को अश्वस्त करता हूं कि सरकार का जो रोस्टर है, उस हिसाब से अवश्य बिजली की आपूर्ति की जाएगी.