बूंदी: अवैध बजरी पर लगाम लगाने के लिए जिले की टीम हाइवे स्थित तालाब गांव में कार्रवाई के लिए शनिवार रात पहुंची थी. लेकिन पुलिस टीम को देखते ही अवैध रूप से बजरी का परिवहन कर डंपर हाइवे पर ही बजरी को खाली कर फरार हो गए. इसके चलते नेशनल हाइवे 52 पर हिंडोली के आसपास काफी बजरी फैल गई. जिससे दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है. हिंडोली के पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम मीणा ने बताया कि करीब आधा दर्जन डंपर चालक हाइवे पर ही बजरी खाली कर फरार हो गए. डंपर चालकों का पीछा पुलिस कर रही है.
पुलिस को देख अवैध बजरी को हाइवे पर ही खाली कर डंपर चालक हुए फरार
Published : Aug 3, 2024, 11:16 PM IST
बूंदी: अवैध बजरी पर लगाम लगाने के लिए जिले की टीम हाइवे स्थित तालाब गांव में कार्रवाई के लिए शनिवार रात पहुंची थी. लेकिन पुलिस टीम को देखते ही अवैध रूप से बजरी का परिवहन कर डंपर हाइवे पर ही बजरी को खाली कर फरार हो गए. इसके चलते नेशनल हाइवे 52 पर हिंडोली के आसपास काफी बजरी फैल गई. जिससे दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है. हिंडोली के पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम मीणा ने बताया कि करीब आधा दर्जन डंपर चालक हाइवे पर ही बजरी खाली कर फरार हो गए. डंपर चालकों का पीछा पुलिस कर रही है.