भिवानी: बवानीखेड़ा में पीने के पानी और बिजली के अघोषित कटों से पूरा कस्बा बेहाल है. सबसे बुरी स्थिति ढाणी गांव की है. वहां का ना तो पानी पीने लायक है और ना ही बिजली की सप्लाई पहुंच रही है. जिसके चलते लोगों का काफी परेशानी हो रही है. अपनी समस्या की मांग को लेकर लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया, तो वो बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे और इसका जिम्मेदार सरकार और प्रशासन होगा.
पीने के पानी की समस्या और बिजली कटों से परेशान बवानीखेड़ा के लोग, नारेबाजी कर जताया विरोध
Published : Jun 21, 2024, 2:07 PM IST
भिवानी: बवानीखेड़ा में पीने के पानी और बिजली के अघोषित कटों से पूरा कस्बा बेहाल है. सबसे बुरी स्थिति ढाणी गांव की है. वहां का ना तो पानी पीने लायक है और ना ही बिजली की सप्लाई पहुंच रही है. जिसके चलते लोगों का काफी परेशानी हो रही है. अपनी समस्या की मांग को लेकर लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया, तो वो बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे और इसका जिम्मेदार सरकार और प्रशासन होगा.