मऊ: जिले के डीसीएसके पीजी कॉलेज में सोमवार को संस्कार भारती के स्वागत अभिनंदन समारोह में राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. सुनील विश्वकर्मा शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि म्यूजिक और फाइन आर्ट को शामिल करते हुए भातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय का विस्तार किया जाएगा. मऊ में भी ललित कला अकादमी का क्षेत्रीय केंद्र बनेगा और ललित कला अकादमी के प्रदेश कार्य समिति में मऊ का भी सदस्य शामिल होगा. अकादमी का विजन कला समाज एवं कलाकारों के उत्थान के लिए कार्य करना है. शिक्षा और कल से जुड़े हर व्यक्ति को इससे लाभ मिलेगा.
डॉ. सुनील विश्वकर्मा ने कहा, मऊ भातखंडे विश्वविद्यालय का होगा विस्तार
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 16, 2024, 9:36 PM IST
मऊ: जिले के डीसीएसके पीजी कॉलेज में सोमवार को संस्कार भारती के स्वागत अभिनंदन समारोह में राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. सुनील विश्वकर्मा शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि म्यूजिक और फाइन आर्ट को शामिल करते हुए भातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय का विस्तार किया जाएगा. मऊ में भी ललित कला अकादमी का क्षेत्रीय केंद्र बनेगा और ललित कला अकादमी के प्रदेश कार्य समिति में मऊ का भी सदस्य शामिल होगा. अकादमी का विजन कला समाज एवं कलाकारों के उत्थान के लिए कार्य करना है. शिक्षा और कल से जुड़े हर व्यक्ति को इससे लाभ मिलेगा.