बाराबंकी: जिले में गरीबों को बांटने के लिए आये राशन को कोटेदार ने डकार लिया. हैरानी की बात, तो यह कि भ्रष्ट कोटेदार ने ई-पॉश मशीन पर खाद्यान्न की बजाय ईंट-पत्थर तौल कर वितरण प्रक्रिया पूरी कर दी. फिलहाल जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जांच के बाद कोटेदार का लाइसेंस निलंबित कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. हरख विकास खण्ड के रहीमाबाद गांव के 24 कार्ड धारक ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि रहीमाबाद गांव की उचित दर विक्रेता राजेश्वरी ई-पॉश मशीन पर अंगूठा लगवा लेती हैं, लेकिन राशन नहीं देती है.
कोटेदार ने ई-पॉस मशीन पर ईंट-पत्थर तौल कर दिखा दिया वितरण, DM ने किया लाइसेंस सस्पेंड
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 10, 2024, 10:50 PM IST
बाराबंकी: जिले में गरीबों को बांटने के लिए आये राशन को कोटेदार ने डकार लिया. हैरानी की बात, तो यह कि भ्रष्ट कोटेदार ने ई-पॉश मशीन पर खाद्यान्न की बजाय ईंट-पत्थर तौल कर वितरण प्रक्रिया पूरी कर दी. फिलहाल जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जांच के बाद कोटेदार का लाइसेंस निलंबित कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. हरख विकास खण्ड के रहीमाबाद गांव के 24 कार्ड धारक ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि रहीमाबाद गांव की उचित दर विक्रेता राजेश्वरी ई-पॉश मशीन पर अंगूठा लगवा लेती हैं, लेकिन राशन नहीं देती है.