लखनऊ: प्रयागराज में जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महाकुंभ- 2025 को भव्य, दिव्य तरीके से आयोजित कराने की तैयारी सरकार की तरफ की जा रही है. प्रयागराज में शिवालय पार्क के पास, अरैल रोड नैनी में डिजिटल कुंभ म्यूजियम बनेगा. डिजिटल म्यूजियम में समुद्र मंथन की 14 रत्नों वाली गैलरी बनाई जाएगी. इसके लिए 21.38 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं, जिसमें छह करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं. संग्रहालय का आकार 10,000 वर्ग मीटर होगा, जिसमें एक साथ 2000 से 2500 लोग भ्रमण कर सकेंगे. यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी.
महाकुंभ 2025: प्रयागराज में जल्द बनेगा डिजिटल कुंभ म्यूजियम, 21.38 करोड़ रुपये स्वीकृत
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 2, 2024, 9:29 PM IST
लखनऊ: प्रयागराज में जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महाकुंभ- 2025 को भव्य, दिव्य तरीके से आयोजित कराने की तैयारी सरकार की तरफ की जा रही है. प्रयागराज में शिवालय पार्क के पास, अरैल रोड नैनी में डिजिटल कुंभ म्यूजियम बनेगा. डिजिटल म्यूजियम में समुद्र मंथन की 14 रत्नों वाली गैलरी बनाई जाएगी. इसके लिए 21.38 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं, जिसमें छह करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं. संग्रहालय का आकार 10,000 वर्ग मीटर होगा, जिसमें एक साथ 2000 से 2500 लोग भ्रमण कर सकेंगे. यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी.