नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जलभराव की समस्या को लेकर CTI ने केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर उनसे मुलाकात का समय मांगा है. CTI चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि दिल्ली में मास्टर प्लान नए सिरे से बनना चाहिए. पत्र में कहा गया है कि 20 वर्षों में दिल्ली की आबादी काफी बढ़ी है, लेकिन मास्टर प्लान 2041 अभी तक नहीं आया. आज दिल्ली के किसी कोने में जरा-सी बारिश हो जाए, तो जलभराव हो जाता है. वर्षों पुराने ड्रेनेज सिस्टम को बदलने की जरूरत है.
दिल्ली को जलभराव और वाटर लाॅगिंग से बचाने के लिए नये मास्टर प्लान की ज़रूरत : CTI
Published : Jul 27, 2024, 9:37 PM IST
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जलभराव की समस्या को लेकर CTI ने केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर उनसे मुलाकात का समय मांगा है. CTI चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि दिल्ली में मास्टर प्लान नए सिरे से बनना चाहिए. पत्र में कहा गया है कि 20 वर्षों में दिल्ली की आबादी काफी बढ़ी है, लेकिन मास्टर प्लान 2041 अभी तक नहीं आया. आज दिल्ली के किसी कोने में जरा-सी बारिश हो जाए, तो जलभराव हो जाता है. वर्षों पुराने ड्रेनेज सिस्टम को बदलने की जरूरत है.
TAGGED:
CTI चेयरमैन बृजेश गोयल