नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद आतिशी ने सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति भवन में हुई यह मुलाकात शिष्टाचार मुलाकात बताई जा रही है. आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री है. अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद बीती 21 सितंबर को आतिशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. पिछले सप्ताह सीएम बनने के बाद आतिशी ने राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा था. वहीं इससे पहले नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी विधायक राष्ट्रपति से मिलने गए थे और दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की थी.
मुख्यमंत्री आतिशी ने की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात
Published : Sep 30, 2024, 2:02 PM IST
|Updated : Sep 30, 2024, 3:20 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद आतिशी ने सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति भवन में हुई यह मुलाकात शिष्टाचार मुलाकात बताई जा रही है. आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री है. अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद बीती 21 सितंबर को आतिशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. पिछले सप्ताह सीएम बनने के बाद आतिशी ने राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा था. वहीं इससे पहले नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी विधायक राष्ट्रपति से मिलने गए थे और दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की थी.