कुचामनसिटी: जिला कलेक्टर बाल मुकुंद असावा व पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा ने रविवार को मकराना के मार्बल खनन क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान मार्बल खानों से होकर गुजर रहे रास्तों व कोलैप्स हुई मार्बल खानों का निरीक्षण किया. पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जांगीड़ ने बताया कि खदानों के ढहने का सिलसिला पिछले करीब एक माह से जारी है. मकराना बिदियाद मार्ग पर स्थित पहाड़ कुआं खनन रेंज की कुछ खदानें ढहने के बाद मिट्टी डालकर रास्ते को ही बंद कर दिया. उन्होंने लोगों से समझाइश करते हुए मार्ग को दुरुस्त करवाए जाने का भरोसा दिया.
खदानें ढहने से बढ़ा खतरा, मकराना बिदियाद मार्ग किया बंद, कलेक्टर-एसपी ने किया दौरा
Published : Aug 25, 2024, 3:44 PM IST
कुचामनसिटी: जिला कलेक्टर बाल मुकुंद असावा व पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा ने रविवार को मकराना के मार्बल खनन क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान मार्बल खानों से होकर गुजर रहे रास्तों व कोलैप्स हुई मार्बल खानों का निरीक्षण किया. पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जांगीड़ ने बताया कि खदानों के ढहने का सिलसिला पिछले करीब एक माह से जारी है. मकराना बिदियाद मार्ग पर स्थित पहाड़ कुआं खनन रेंज की कुछ खदानें ढहने के बाद मिट्टी डालकर रास्ते को ही बंद कर दिया. उन्होंने लोगों से समझाइश करते हुए मार्ग को दुरुस्त करवाए जाने का भरोसा दिया.