नई दिल्ली/नोएडाः फर्जी प्रमाण-पत्र तैयार कर बच्चों का केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश कराने के आरोप में सीआरपीएफ से बर्खास्त सिपाही को सेक्टर-24 थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान देवदास के रूप में हुई है. वह मूलरूप से बिहार का निवासी है. सेक्टर-82 में रह रहा था. सीआरपीएफ ने पुलिस को पत्र भेजकर जानकारी दी थी कि सिपाही को अनुशासनहीनता में 23 नवंबर 2018 को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. आरोप है कि इसके बाद इसने सहायक कमांडेंट का फर्जी पहचान पत्र तैयार किया. यह दस्तावेज केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य के सामने प्रस्तुत किया.
केंद्रीय विद्यालय में फर्जी तरीके से प्रवेश दिलाने वाला सीआरपीएफ से बर्खास्त सिपाही गिरफ्तार
Published : Sep 15, 2024, 10:51 PM IST
नई दिल्ली/नोएडाः फर्जी प्रमाण-पत्र तैयार कर बच्चों का केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश कराने के आरोप में सीआरपीएफ से बर्खास्त सिपाही को सेक्टर-24 थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान देवदास के रूप में हुई है. वह मूलरूप से बिहार का निवासी है. सेक्टर-82 में रह रहा था. सीआरपीएफ ने पुलिस को पत्र भेजकर जानकारी दी थी कि सिपाही को अनुशासनहीनता में 23 नवंबर 2018 को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. आरोप है कि इसके बाद इसने सहायक कमांडेंट का फर्जी पहचान पत्र तैयार किया. यह दस्तावेज केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य के सामने प्रस्तुत किया.