कानपुरः कोहना थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानीघाट निवासी अरुण केजरीवाल की पत्नी निशा केजरीवाल की 12 जुलाई 2017 को घर में हत्या कर दी गई थी. इस मामले में निशा के पति आदित्य केजरीवाल के द्वारा अज्ञात के खिलाफ लूट और हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में विधि छात्र आदित्य को गिरफ्तार कर लूटे गए 1.40 लाख रुपए और ज्वैलरी बरामद की थी. इस मामले में डीजीसी क्रिमिनल और एडीजीसी विनोद त्रिपाठी ने बताया कि कोर्ट ने आदित्य को निशा की हत्या का दोषी करार देकर उम्रकैद की सजा सुनाई है.
निशा हत्याकांड में विधि छात्र दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 27, 2024, 12:34 PM IST
कानपुरः कोहना थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानीघाट निवासी अरुण केजरीवाल की पत्नी निशा केजरीवाल की 12 जुलाई 2017 को घर में हत्या कर दी गई थी. इस मामले में निशा के पति आदित्य केजरीवाल के द्वारा अज्ञात के खिलाफ लूट और हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में विधि छात्र आदित्य को गिरफ्तार कर लूटे गए 1.40 लाख रुपए और ज्वैलरी बरामद की थी. इस मामले में डीजीसी क्रिमिनल और एडीजीसी विनोद त्रिपाठी ने बताया कि कोर्ट ने आदित्य को निशा की हत्या का दोषी करार देकर उम्रकैद की सजा सुनाई है.