बागेश्वर: जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों से आपदा काल में चिकित्सकों के स्थानांतरण करने और बिना प्रतिस्थानी के उन्हें कार्यमुक्त करने पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है. इसी क्रम में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों की कमियों से जिले की जनता जूझ रही है, लेकिन सरकार चिकित्सकों को बिना प्रतिस्थानी के कार्यमुक्त कर रही है. प्रदर्शन के जरिए पार्टी भाजपा सरकार की दोहरी नीति को जनता के सामने प्रस्तुत करने का काम कर रही है.
बागेश्वर में धामी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, जिला अस्पताल में दिया धरना
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 31, 2024, 9:57 PM IST
|Updated : Aug 31, 2024, 10:20 PM IST
बागेश्वर: जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों से आपदा काल में चिकित्सकों के स्थानांतरण करने और बिना प्रतिस्थानी के उन्हें कार्यमुक्त करने पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है. इसी क्रम में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों की कमियों से जिले की जनता जूझ रही है, लेकिन सरकार चिकित्सकों को बिना प्रतिस्थानी के कार्यमुक्त कर रही है. प्रदर्शन के जरिए पार्टी भाजपा सरकार की दोहरी नीति को जनता के सामने प्रस्तुत करने का काम कर रही है.