रुड़की: हरिद्वार जिले में रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाडली गुर्जर गांव में मुंबई पुलिस की टीम पहुंची और दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. दोनों भाइयों पर अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी का आरोप है. दोनों आरोपी अपने भाई की शादी में शामिल होने गांव आए थे.
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के मुंबई महानगर के बोरीवली ठाणे से पुलिस की टीम रुड़की गंगनहर कोतवाली पहुंची. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उनकी टीम ने कुछ दिन पहले ही राजा वाजिद निवासी जी/ 1004 एसआरए बिल्डिंग संजय गांधीनगर दिंडोशी मुम्बई महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया था.
राजा वाजिद के पास से पुलिस को हेरोइन (नशीला पदार्थ) की बड़ी खेप मिली थी. मुंबई पुलिस ने जब आरोपी राजा वाजिद से पूछताछ की तो उसने रुड़की के रहने वाले फराद और उसका भाई जहागीर गौर का नाम लिया. आरोप है कि ये दोनों भी राजा वाजिद के साथ तस्करी में शामिल है.
इसके बाद बीते रविवार को मुंबई पुलिस की टीम रुड़की पहुंची और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर फराद और उसके भाई जहागीर गौर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, सोमवार को रुड़की की एसीजेएम कोर्ट में उन्हें पेश कर उनका ट्राजिंट रिमांड लिया और उसके बाद मुम्बई पुलिस उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई.
पढ़ें---