ऋषिकेश: चारधाम यात्रा के लिए हो रहे रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़ा लगातार सामने आ रहे हैं. जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है. ऋषिकेश में हो रही चेकिंग के दौरान रजिस्ट्रेशन के फर्जीवाड़ा खुलकर सामने आए हैं. दो दिनों में दो मामले फर्जी रजिस्ट्रेशन के सामने आए हैं. जिसमें से एक फर्जीवाड़े पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. जबकि दूसरे में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने बताया कि ठगी के शिकार हो रहे श्रद्धालुओं की पुलिस पूरी मदद कर रही है. मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.
चारधाम यात्रियों के साथ रजिस्ट्रेशन के नाम पर हो रही ठगी, एक्शन मोड पर आईजी गढ़वाल
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : May 22, 2024, 3:01 PM IST
ऋषिकेश: चारधाम यात्रा के लिए हो रहे रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़ा लगातार सामने आ रहे हैं. जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है. ऋषिकेश में हो रही चेकिंग के दौरान रजिस्ट्रेशन के फर्जीवाड़ा खुलकर सामने आए हैं. दो दिनों में दो मामले फर्जी रजिस्ट्रेशन के सामने आए हैं. जिसमें से एक फर्जीवाड़े पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. जबकि दूसरे में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने बताया कि ठगी के शिकार हो रहे श्रद्धालुओं की पुलिस पूरी मदद कर रही है. मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.