भिलाई: पाटन टीआई अनिल साहू ने बताया कि फुंडा गांव में पेट्रोल पंप के पास फार्म हाउस में खड़ी गाड़ी में मवेशियों को ठूंस ठूंसकर रखा गया था. गाड़ी को त्रिपाल से ढका गया था. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 20 मवेशी भरे गए थे. पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर से पूछताछ की. ड्राइवर मुजफरनगर यूपी का रहने वाला था. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने धारा 4,6,10 कृषि पशु परीक्षण, अधिनियम 2004 पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 (घ) के तहत जुर्म दर्ज किया है.
भिलाई पुलिस ने मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा, ड्राइवर गिरफ्तार
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 11, 2024, 11:01 AM IST
भिलाई: पाटन टीआई अनिल साहू ने बताया कि फुंडा गांव में पेट्रोल पंप के पास फार्म हाउस में खड़ी गाड़ी में मवेशियों को ठूंस ठूंसकर रखा गया था. गाड़ी को त्रिपाल से ढका गया था. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 20 मवेशी भरे गए थे. पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर से पूछताछ की. ड्राइवर मुजफरनगर यूपी का रहने वाला था. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने धारा 4,6,10 कृषि पशु परीक्षण, अधिनियम 2004 पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 (घ) के तहत जुर्म दर्ज किया है.